अंधरी पुर गौशाला में अव्यवस्था के चलते आए दिन मर रहे हैं मवेशी

कुण्डा। जहां एक ओर शासन प्रशासन ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण कर पशुओं के रहने खाने-पीने इलाज की व्यवस्था के लिए लाखों रुपए प्रत्येक माह गौशाला पर खर्च हो रहे हैं इसके बावजूद भी गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते आए दिन मर रहे मवेशी माने बता दें की कालाकाकर विकास क्षेत्र अंतर्गत अंधरीपुर स्थित गौशाला में अभी 5 दिन पूर्व एक ही दिन में 5 गाय की मौत हुई थी जिसकी जानकारी मिलने पर 112 नंबर पुलिस भी मौके पर जांच करने पहुंची थी वही घटना की पुनरावृति पुनः शुक्रवार को देखने को मिली जहां पर गौशाला में एक गाय मरी पड़ी थी जिसको कुत्ते अपना आहार बना रहे थे जिसकी चर्चा ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई और मवेशियों की इस दुर्दशा पर क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है  अहम बात यह है कि यहां देख रेख करने के लिए रखे गए व्यक्ति मैं कोई मौजूद नहीं रहा जब उपरोक्त के संदर्भ में ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरी पंचायत चुनाव के अंतर्गत ड्यूटी लगी है यह सच है कि भूसा खत्म हो गया है जिसकी व्यवस्था जल्द ही हो जाएगी  कुछ जानवर बीमार थे जिन्हें देखने के लिए डॉक्टर को सूचना दी गई है किंतु डॉक्टर गौशाला में नहीं पहुंचे जब इस संदर्भ में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में हमारी ड्यूटी लगी है किसी को गौशाला भेजकर बीमार मवेशियों का इलाज करवाते हैं।