यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच चुकी है जो कि 9 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. राजधानी में कोरोना से रिकवरी रेट 95.57% और एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत 2.81% हो गया है जबकि डेथ रेट 1.61% है. फिलहाल यहां 19,455 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 90,201 टेस्ट हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,51,65,413 टेस्ट हो चुके हैं.
अगर पूरे देश की बात करें तो बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 15 से ज्यादा मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में आए सबसे ज्यदा मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 115,736 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 12,801,785 हो गई. वहीं इस दौरान 630 मरीजों की मौत हुई और मौत का आंकड़ा 1,66,177 हो गया. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 8 लाख 43 हजार 473 हो गई, जोकि कुल मामलों का 6.59 फीसदी है.