सुधीर कुमार की टीम इंडिया का सपोर्ट करने वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। लोग इन तस्वीरों पर रिएक्ट कर रहे हैं। सुधीर पिछले कई सालों से टीम इंडिया के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आते हैं। साल 2007 के बाद से टीम इंडिया के घरेलू मैदान में होने वाले हर मैच में नजर आते हैं। सुधीर सचिन तेंदुलकर के जबदस्त फैन है। उनका सपना साल 2011 में पूरा हुआ, जब भारत के वर्ल्डकप जीतने के बाद उन्होंने सचिन ने उन्हें समारोह स्थल पर बुलाया और उनके साथ ये यादगार लम्हे शेयर किए।
तेंदुलकर ने उसी दिन अपने सबसे बड़े प्रशंसक के साथ गले लगाया और हाथ मिलाया। सुधीर को उस दिन वर्ल्डकप ट्रॉफी उठाने का भी मौका मिला। पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 66 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 26 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।