हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने कहा कि हमें इस पिच पर कैसे खेलना है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। ये हमारे लिए दिन अच्छा दिन नहीं था। हमें अपनी गलतियों को मानना होगा और अगले मैच में ज्यादा इरादे और स्पष्टता के साथ उतरना होगा। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की। टीम इंडिया का टॉप आर्डर इंग्लिश बॉलरों के सामने ध्वस्त हो गया। 20 रन भारत ने तीन विकेट खो गए थे। इसके बाद पंत ने कुछ अच्छे शॉट्ल लगाए लेकिन वो भी 21 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत की तरफ श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। अय्यर ने 67 रन बनाए। भारत के दिए 125 रनों के लक्ष्य ने आसानी से हासिल कर लिया और इंग्लैंड ने 8 विकेट से ये मैच जीत लिया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अगला मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा। भारत की कोशिश होगी कि वो ये मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ले। साल के आखिरी में होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले इस सीरीज को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।