दीपिका पादुकोण ने वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा: 'वर्क इट बेबी.' उन्होंने वीडियो में रणवीर सिंह को भी टैग किया है. इस वीडियो को उन्होंने हैशटैग बुसीट चैलेंज के तहत बनाया है. वीडियो किस कदर लोकप्रिय हो रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे महज एक घंटे में ही 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों अब जल्द ही फिल्म '83' में नजर आएंगे. 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की जीत की यह कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी. दीपिका पादुकोण आखिरी बार एक्ट्रेस 'छपाक' फिल्म में नजर आई थीं. दीपिका इन दिनों शाहरुख खान संग 'पठान' की भी शूटिंग कर रही हैं.