आमिर ने सोशल मीडिया छोड़ने से पहले शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'हेलो दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर सभी प्यार और गर्मजोशी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मेरा दिल भर गया है। दूसरी खबरों यह है कि यह सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है। यह देखते हुए कि मैं वैसे भी इस माध्यम में बहुत सक्रिय नहीं हूं, मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया है। हम पहले की तरह बातचीत करते रहेंगे।'
आपको बता दें आमिर खान ने साल 2018 में इंस्टाग्राम पर अपने जन्मदिन पर अपनी मां की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उनका कहना सही भी है कि वो इस सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते। वहीं अगर बात करें आमिर के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी आपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म हाॅलीवुड ऑस्कर विनर फिल्म 'फाॅरेस्ट गंप' का रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएंगी।