स्टाफ नर्स पर आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी डिग्रियां हैं, जो कि आवेदनकर्ता के पास होनी जरूरी हैं। उम्मीदवार के पास वेस्ट बंगाल काउंसिल की ओर से रजिस्टर्ड संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडविफ्रे/बी.एससी/पोस्ट बेसिक बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को बंगाली और नेपाली बोलनी और लिखनी आनी चाहिए।
उम्रसीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 39 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना एक जनवरी 2021 से की जाएगी।
जरूरी तारीखें -
आवेदन शुरू करने की तारीख- 17 मार्च 2021 से शुरू
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 मार्च 2021
स्टाफ नर्स वैकेंसी जरूरी जानकारियां -
जीएनएम- 3974 पोस्ट
बेसिक बी.एससी नर्सिंग- 2083 पोस्ट (सिर्फ महिलाओं के लिए )
पोस्ट बी.एससी नर्सिंग- 108 पोस्ट (सिर्फ महिलाओं के लिए )
वेतनमान: बेसिक पे 29,800 रुपए तक
आयु सीमा -
न्यूनतम आयु- 18 साल
अधिकतम आयु- 39 साल
आवेदन फीस -
जनरल/ओबीसी- 160 रुपये
एससी/एसटी- निशुल्क