यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का LU ने जारी किया नोटिफिकेशन
UP B.Ed Joint Entrance Examination 2021: यूपी में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी में दो साल की बीए के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से शुरू होंगे और 15 मार्च तक चलेंगे। 19 मई को यह प्रवेश परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखे:
आवेदन शुरू-18 फरवकी 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख 15मार्च 2021
लेट फीस के साथ आेदन करने की आखिरी तारीख 23 मार्च 2021
एडिट कार्ड 10 मई 2021
परीक्षा की तारीख 19 मई 2021
रिजल्ट की तारीख 20-25 जून 2021
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और दूसरे राज्य के अभ्यर्थी - 1500 रुपये
दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपए
लेट फीस 500 रुपये
एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 750 रुपये
आवेदन फीस ऑनलाइन डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही दी जा सकती है।
उम्र सीमा
यूपी बीएड में एडमिशन लेने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं हैष
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन: इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उम्मीदवार के कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए 55 फसीदी अंक होने चाहिए।