भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल 302वें खिलाड़ी बने हैं. पटेल के टेस्ट डेब्यू को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने मजाकिया ट्वीट किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल सहवाग ने पटेल को टेस्ट में डेब्यू के लिए अपने ही मजाकिया अंदाज में शुभकामनाएं दी है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दफा 302 टेस्ट कैप भारतीय टीम के लिए, टेस्ट कैप नंबर 302, बस गिल्ली उड़ाना.' सहवाग के द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अक्षर पटेल से पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पटेल सरनेम वाले 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. जसु पटेल, ब्रजेश पटेल, राशिद पटेल, पार्थिव पटेल और मुनफ पटेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं.
जसु पटेल ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेला और 29 विकेट लेने में सफल रहे थे. ब्रजेश पटेल ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा राशिद पटेल भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे थे. पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, मुनाफ पटेल को 13 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला.