विराट आउट होने के बाद थोड़े देर के लिए क्रीज पर ही रूके, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो बोल्ड हो चुके हैं. थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले देखा और तब जाकर कोहली को विश्वास हुआ कि मोइन ने उन्हें चकमा दे दिया है. अली ने कोहली को आउट करने के बाद जश्न मनाया. इंग्लैंड खिलाड़ी कोहली के आउट होने के बाद काफी खुश दिखाई दिए.
विराट कोहली जब पवेलियन लौटे तो भी टीवी स्क्रीन पर रिप्ले देखते हुए दिखाई दिए. कोहली को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्हें मोइन अली इस तरह से चकमा देकर बोल्ड कर सकते हैं. भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत के लंच तक 3 विकेट जरूर गिर गए हैं लेकिन रोहित शर्मा जबर्दस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक जमा दिया है. रोहित शतक जमाने के करीब हैं. रहाणे और रोहित यह खबर लिखे जाने तक क्रीज पर मौजूद थे.