दरअसल, पहली पारी में कोहली मोईन अली की गेंद पर कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन दूसरी इनिंग में विराट ने अपनी गलती से सबक लिया और वह कुछ उसी तरह की बॉल को डिफेंस करते हुए नजर आए। पहली पारी में ड्राइव करने की वजह से कोहली के बैट और पैड में काफी बढ़ा गैप हो गया था,जिसके चलते गेंद स्टंप पर जा लगी थी। कोहली दूसरी इनिंग में अर्धशतक जड़कर 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। दूसरे टेस्ट मैच पर भारत की टीम ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है और टीम की बढ़त 400 के पार पहुंच गई है।
इससे पहले, तीसरे दिन की शुरुआत भारत की टीम के लिए अच्छी नहीं रही और टीम ने चेतेश्वर पुजारा (7) और रोहित शर्मा (26) का विकेट पहले चार ओवर के अंदर ही गंवा दिया। इसके बाद, ऋषभ पंत भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (10) और अक्षर पटेल (7) ने भी अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी, जिसके चलते भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।