लगता है वह केईफियस ही था
जो बता गया शासकों को
कीलों से सजा देना का चलन
देखा तो होगा आपने
सलीब पर ईसा को चढ़ाए हुए
तब ठोक दी गई थी कीलें
ईसा के एड़ी की हड्डियों में
मानवता कें पक्ष जो भी हुए खड़े
उनको सजा देने के लिए
निकाली गई नई नई तरकीबें
रोम भी कमाल की जगह है
ज्ञान में भी आगे और क्रूरता में भी आगे
क्योंकि जब रोम जल रहा था
तो सुना है नीरो बंसी बजा था
कीलों से प्रताड़ना देने के तरीक़े
निकालते हैं दरबारी और अधिकारी
चाहे वे रोमन राजा के दरबार के हों
या ताकतवर सरकार के हों
उनसे अधिक कोई जानता भी नहीं
शायद इतिहास के इस हिस्से का अवलोकन
उन्होंने और विषयों से
कहीं अधिक किया हो
तभी तो अपनाते रहते हैं
टार्चर करने के नये नये तरीकें
हैरानी होती है देख कर
कैसे कोई सजा के तौर पर
किसी मनुष्य के शरीर में
ठोक देता है चौबीस चौबीस कीलें
जैसा कि सऊदी के एक दम्पति ने
श्रीलंका से रोजी रोटी के लिए गई
घरेलू सहायिका आरियावाथी के
शरीर में ठोक दी थी कीलें
मानो वह उसका शरीर नहीं
निर्जीव दीवार हो
सच है यह क्रूरता की परकाष्ठा
जिस मार्ग को बनवाती है जनता
अपने खून पसीने के गढ़ी कमाई से
पर कैसे कोई सरकार
उस मार्ग पर किसान या जनता को
रोक सकती है जाने से
लगा कर कीलें उसपर
सच नीरो जिंदा है तो
केईफियस के वे अधिकारी भी
जिन्होंने ईसा को शूली पर चढ़ा दिया था।
-संतोष पटेल , नई दिल्ली