गोरखपुर से मजदूरों से भरी पिकअप शनिवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे वाराणसी जा रही थी। आजमगढ़- गोरखपुर मुख्य मार्ग पर केशवपुर जंगल के समीप बगहीडाड़ पुल के समीप पहुंची थी। तभी सामने से मोरंग बालू लदा ट्रेलर में आमने- सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मजदूर जिला अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। वहीं पांच मजदूर घायल हो गए। जीयनपुर पुलिस व पीआरडी के जवानों ने 108 नंबर की चार एंबुलेंस से आनन-फानन में घायलों को तत्काल राहत देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया । प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने सभी घायल मजदूरों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जीयनपुर कोतवाली बताया कि मृतकों में ट्रेलर चालक विपिन चौहान (35) पुत्र रामसूरत चौहान निवासी डुमरी चौराहा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, सुक्खु बिंद (60) पुत्र गोरार बिंद उम्र 60 वर्ष निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, रमेश पुत्र अज्ञात निवासी कादीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के निवासी थे। घायल मजदूरों में बृजेश (24) पुत्र समरी बिंद ग्राम कादीपुर थाना डीएलडब्ल्यू जिला वाराणसी, दिलीप (22) पुत्र छोटे लाल रोहनिया वाराणसी, प्रदीप (20) पुत्र मुन्नालाल मोहल्ला सुंदरपुर नेवा थाना लंका वाराणसी, तेज बहादुर (26) पुत्र सुक्खु ग्राम कादीपुर थाना रोहनिया वाराणसी, रमेश (60) जिला वाराणसी के निवासी हैं।