उन्होंने इससे संबंधित एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ''मेरे स्टम्प्स के पीछे काफी लंबा समय बिताया है तो मैंने सोचा कि क्यों न नेट्स का एक नया व्यू दिखाया जाए। मेरे नए दोस्त से मिलिए... मैं उसको स्पाइडी कहकर बुलाता हूं।'' इस वीडियो में पंत एक ड्रोन कैमरे को चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पंत के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ मोटेरा टेस्ट में इंग्लैंड की टीम चाहेगी कि वो पंत को सस्ते में आउट कर दे। क्योंकि ऐसा होने से उनके जीतने के चांस काफी बढ़ सकते हैं। चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में पंत ने विकेट के पीछे काफी जबरदस्त काम करते हुए कुछ बेहतरीन कैच लपके थे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 58 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी। भारत बेशक पहले मैच में हार गया था, लेकिन पंत ने पहली पारी में टीम को 73-4 की नाजुक स्थिति से निकालते हुए 337 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने दवाब की स्थिति में टीम की तरफ से सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली थी।