जामिया में खाली सीटों पर दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी खाली सीटों पर दाखिला के लिए जामिया ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जामिया में अब भी स्नातक, स्नातकोत्तर के कई पाठ्यक्रमों में सीटे खाली हैं। 19 पाठ्यक्रमों में लगभग 300 सीट खाली हैं। छात्रों को 9 जनवरी तक आवेदन करने के लिए कहा गया है।
पाठ्यक्रम खाली सीटें
बी.वोक सोलर एनर्जी 36
एमटेक नैनोटेक्नोलॉजी 11
एमटेक कम्प्यूटेशनल मैथ्स 10
पीजी डिप्लोमा इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक 18
पीजी डिप्लोमा इन एयर स्पेस लॉ 22
पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ 10
एमएससी डिजास्टर मैनेजमेंट 11
पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट टेक्नोलाजी 9
एमएससी बायोइन्फार्मेटिक्स 6
डिप्लोमा इन यूनानी फार्मेसी 23
एमए संस्कृत 30
एमए डेवलपमेंट 4
बीए ऑनर्स संस्कृत 36
पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया उर्दू 15
एमए पर्शियन 7