कुंडा। पुरमई सुल्तानपुर ग्रामसभा में बुधवार को खुली बैठक में राशन की दुकान का चयन हुआ।वैभव लक्ष्मी समूह को खुली बैठक में निर्विरोध उचित दर की राशन की दुकान का आवेदन किया गया। वैभव लक्ष्मी समूह की् अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह है।
समूह की तरफ से पूनम सिंह को नामित किया गया। गांव में कुल चार समूहों में तीन समूह निष्क्रिय पाये गए।सिर्फ वैभव लक्ष्मी समूह ही सक्रिय समूह के तरफ से आवेदन हुआ चुनाव के लिए ब्लाख स्तर सेअधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें जेई एम आई रामअँजोर पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी धर्में द्कुशवाहा,एनआरएल प्रमुख राहुल सिंह, एवम अन्य गांव वाले मौजूद रहे।