नशा मुक्त भारत के तहत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम


बहराइच । सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नशा मुक्त भारत कार्ययोजना 2020-21 के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों स्वयं सेवी संगठनों व अन्य सम्बन्धित लोगों को नशा मुक्त के सम्बंध में शपथ दिलाया कि ‘‘मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के रूप में यह शपथ लेता हूूॅ कि मैं जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थो का सेवन नहीं करूॅगां। साथ ही अपने परिवार, मित्रों एवं परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थो को सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करूॅगां। परिवार के सदस्यों एवं समाज के स्वजनों को भी इससे दूर रखूॅगा ताकि नशा मुक्त समाज के निर्माण का सच्चा सेवक बन सकॅू’’।

कार्यक्रम को विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, सीएमएस डा डी.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए कलंक है हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि समाज को विशेषकर युवा पीढ़ी को मादक पदार्थाे के सेवन से दूर रखने के लिए आगे आना चाहिए।
इसके उपरान्त कलेक्टेट परिसर में नशा मुक्त जनजागरूकता लाये जाने के लिए कठपुतली व सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव व अन्य अधिकारी, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।