गरीबों की दुआ ले लो


खुशी एक पल की दे दो या दुख उनके जरा ले लो
कभी मौका मिले सेवा का तो उसको सदा ले लो
अगर उनकी दुआ मिलती है तो भगवान मिलते हैं
कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो

सहारा उनको दे दो जो यहां पर बेसहारे हैं
नहीं उनका है कोई दोष वे किस्मत के मारे हैं
भले दृष्टि को करके हीन दुनिया देखती उनको
मगर भगवान की नजरों में वे सब दुलारे हैं
उनको मान दे भगवन के चरणों में जगह ले लो
कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो

सभी के हाल तय करती हुई किस्मत की है रेखा
होता जो यहां पर है वो बस है भाग्य का लेखा
कभी इतराना या मायूस न हालात पर होना
पल में ही बदलता सब है कल किसने है देखा
अगर सुख आज है भोगो, दुख का भी मजा ले लो
कभी चूको नहीं हरदम गरीबों की दुआ ले लो

विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली