ड्रेस वितरण कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः डीप्टी कलेक्टर


बांदा। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मंगलवार को एनआरएलएम स्टाफ की एक बैठक विकास भवन सभागार में हुई। शासन के मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयो में नौनिहालों की ड्रेस सिलाई कार्य, बिजली बिल जमा करवाने की प्रक्रिया और उचित दर विक्रेता की दुकान आवंटन पर जोर दिया गया। एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करूणा कर पाण्डेय ने कहा कि किसी भी कार्य मे कोई लापरवाही न बरती जाय। परिषदीय विद्यालयो के बच्चों के लिए ड्रेस सिलाई कराके बनी हुई ड्रेस की पैकिंग कराई जाय। सिलाई के लिए प्रत्येक कलस्टर में एक सेन्टर बनाया जाय, जहां पर समूह की दिदिया सिलाई का कार्य कर सके। ड्रेस की सिलाई बेहतर हो और कार्य मे तेजी के लिए प्रत्येक ब्लाक में एक डीएमएम के साथ बीएमएम और डीआरपी व बीआरपी को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा रिक्त पड़ी कोटे की दुकान का आवंटन समूह की दीदियों को किया जाना तथा समूह की दीदियों के द्वारा बिजली बिल जमा किया जाना आदि की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। डीएमएम राकेश कुमार ने कहा कि मिशन द्वारा जो लक्ष्य जिले को दिए गए है उनको पूरा किया जाय। समूह बनाकर उनके बैंक में खाते खुलवाये जाए। कहा कि मिशन द्वारा वेबसाइट को खोल दिया गया है अपने अपने ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत और उनके मजरे देख ले कही भी किसी तरह की कोई त्रुटि हो तो उसे सही कर ले। इसके बाद डीएमएम प्रवीण कंचनी ने कहा कि जोखिम निवारण निधि जरूरत मंदो को उपलब्ध कराए। ग्राम संगठन से समूह की दीदियों को और समूह के अलावा भी मदद किया जा सकता है। बैठक के बाद सभी को कोरोना के बचाव की दवा वितरण की गई। इस मौके पर डीएमएम शालिनी जैन, निखा सचान, धर्मेंद्र जायसवाल, अरुण लौर, कार्यलय सहायक ई. अमित चैहान, अकाउंटेंट अभिसार जैन, डीआरपी एस पी सिंह, कमल मिश्रा, हनीफ खान, अशोक कुमार, जगमोहन लाल, अशोक राज, अनुज शुक्ला और सभी ब्लाको के बीएमएम व कम्प्यूटर आपरेटर आदि मौजूद रहे।