नए साल में पीलीभीत बीसलपुर ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन


पीलीभीत : ब्राडगेज कार्य के कारण पीलीभीत शाहजहांपुर रेलवे रूट पर रेल संचालन लंबे समय से ठप है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का इंतजार खत्म होने को है। नए साल के साथ पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रैक पर बीसलपुर तक ट्रेन चलने की सम्भावनाएं प्रबल हैं। पीलीभीत से बीसलपुर तक रेलवे ट्रैक फाइनल स्टेज में है। वहीं पीलीभीत जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन भी फाइनल स्टेज में है। नये साल की शुरुआत के साथ रेल यात्रियों को पीलीभीत से बीसलपुर तक रेल मिलने की पूरी संभावना है।


अभी कुछ समय पहले रेलवे मंडल इज्जतनगर के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म पर टिकट घर, वाशिग पिट लाइन, यार्ड, आवासीय कॉलोनी का गहन निरीक्षण कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दे चुके हैं। पीलीभीत जंक्शन प्लेटफॉर्म पर इंटरलॉकिग का काम सात दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 12 दिसंबर तक चलेगा। सात दिसंबर को प्री इंटरलॉकिग के बाद 11 व 12 दिसंबर को इंटरलॉकिग का काम पूरा हो जायेगा। प्लेटफॉर्म पर पटरियों को बदलने का काम भी तेजी से चल रहा है। इंटरलॉकिग का काम पूरा होते ही पीलीभीत जंक्शन का प्लेटफॉर्म नंबर तीन चालू हो जाएगा। इंटरलॉकिग के बाद पीलीभीत जंक्शन पर आने वाली किसी भी ट्रेन को किसी भी प्लेटफॉर्म पर लिया जा सकेगा।


इंटरलॉकिग का काम पूरा होने के बाद पीलीभीत जंक्शन पर वर्षों से स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के साथ में बने स्टेशन मास्टर का कार्यालय स्टेशन परिसर में ही बने नए दो मंजिल भवन में चला जायेगा। स्टेशन मास्टर के नए कार्यालय में रिले रूम, ओ एफ सी कक्ष, मेंटीनेंस कक्ष, आई पी एस रूम, सिग्नल मैन्टेनर रूम सभी अलग अलग बने हुए हैं। पीलीभीत से बीसलपुर तक का रेलवे ट्रैक भी फाइनल स्टेज में है। पीलीभीत से बरखेड़ा तक निर्माण कार्य की सामग्री की ढुलाई के लिये मालगाड़ी पिछले कुछ महीनों से चल रही थी जो अब बीसलपुर तक जाने लगी है। पैकिग मशीन बरखेड़ा तक के ट्रैक का काम पूरा करके बीसलपुर की ओर जाने की तैयारी में है। रेल विभाग द्वारा दिसंबर में ही सीआरएस निरीक्षण की संभावना जताई जा रही है। बीसलपुर रूट पर ब्रॉडगेज कार्य लगभग पूरा होने को है। दिसंबर के भीतर ही सीआरएस होने की संभावना है।