महोली गांव में देवी स्थान पर आयोजित हुआ भव्य मां दुर्गा जागरण

   
महोली/सीतापुर।  नगर के दीक्षित टोला में स्थिति प्रसिद्ध देवी स्थान (भगवती मंदिर) पर युवा नेता अरुण दीक्षित (मोनू) द्वारा आयोजित देवी जागरण में देर रात तक श्रृद्धालु भजनों पर जमकर थिरके। इस दौरान विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर मौजूद भकतो के हृदय में भक्ति की रसधारा फूट पड़ी। मंगलवार शाम हुए इस जागरण में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु सुबह तक डटे रहे। जागरण में गायकों के भजनों से भक्ति रस की ऐसी धार बही, जिसमें तमाम श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोते लगाते रहे। झांकी कलाकारों ने भी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की, जिसे लोगों ने जमकर सराहा। जागरण की शुरुआत भजन गायक सुधाकर गुप्ता की गणेश वंदना ''आ जाओ श्री गणेश, तेरी जय हो गणेश'' से की गयी। इसके बाद लखनऊ से आये निराला ठाकुर ने ''काली कमली वाला मेरा यार है'' गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कानपुर की किरन गुप्ता ने ''ले जा मां की दुआएं तेरी काम आएंगी'' गाकर खूब तालियां बटोरीं। फर्रूखाबाद की सोनी ने ''जागरण की रात भक्तों को मिली सौगात'' गाया तो लोग झूम उठे। इस दौरान उत्तराखंड से आए कलाकारों ने मयूर नृत्य, फूलों की होली, काली तांडव, 8 फिट का भूत व श्मसान की होली का मंचन किया। जागरण का समापन सुबह करीब 5 बजे तारा रानी की आरती व प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस दौरान बबलू सिंह, अरविंद मिश्रा (अंशु),  इंद्रदेव मिश्रा, कौशल दीक्षित, रूद्र प्रताप सिंह, श्रीकांत वाजपेई, अशोक दीक्षित, अवनीश मिश्रा, गौरव अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मौजूद रहे।