जहानाबाद में बाल रामलीला कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

 
फतेहपुर। जिले के जहानाबाद कस्बे में श्री बाल रामलीला मण्डल राम गंज कोड़ा जहानाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कमेटी के पास स्वयं की जमीन न होने के कारण अगले वर्ष से रामलीला यहाँ के प्रांगण पर बन्द हो सकती है।
श्री बाल राम लीला मण्डल जहानाबाद का रावण बध कार्यक्रम दिंनाक 9/10/2019 दिन बुधवार को रावण का पुतला  बाल कलाकारों द्वारा बनाकर आकर्षक रंगो व आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जायेगा और  दिंनाक 11/10/2019 को भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली जायेगी।जिसमे कानपुर के कलाकारों द्वारा मंचन किया जायेगा व 13/10/2019 को राज्याभिषेक कार्यक्रम मे कानपुर के कलाकारों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमो का मंचन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के संयोजक महेश कुमार चैरसिया सभासद,अध्यक्ष छोटे लाल राजपूत ने बताया कि बाल रामलीला विगत 50 वर्षों से भब्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं लेकिन अब वर्तमान समय कोई स्थाई  जमीन नही है जहा पर रामलीला का आयोजन किया जाता था वह जमीन मालिक द्वारा बेचने के कारण अगले वर्ष से रामलीला बन्द हो जायेगी।